लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटिंग लिस्ट में धांधली को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में 25 लाख से अधिक फर्जी वोटर्स शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ब्राजीलियन मॉडल ने 22 बार वोट डाला। राहुल गांधी ने मंच से सवाल उठाते हुए कहा, “ये लेडी कौन है? सीमा है, स्वीटी है, सरस्वती है या विलमा? लेकिन ये तो ब्राजील की मॉडल निकली!”
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में एक बड़ी स्क्रीन पर उस महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस एक ही चेहरे ने 10 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर अलग-अलग नामों से वोट डाले। उनके अनुसार, यह कोई आम मतदाता नहीं, बल्कि ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो (Matheus Ferreiro) हैं। यह नाम सुनते ही लोग चौंक गए, क्योंकि ‘मैथ्यूज’ आमतौर पर पुरुषों का नाम माना जाता है, लेकिन राहुल गांधी ने दावा किया कि तस्वीर में दिखाई गई महिला का चेहरा इसी मॉडल से मेल खाता है।
LIVE: #VoteChori Press Conference – The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि आखिर एक विदेशी मॉडल की तस्वीर हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में कैसे आ सकती है? उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक उदाहरण है, जबकि ऐसे लाखों फर्जी नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल किए गए हैं। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की और कहा कि अगर यह सब सच है, तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह बयान तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस दावे पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसे वोटिंग सिस्टम की खामियां बताया, तो कुछ ने इसे राजनीतिक स्टंट कहा। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वाकई वोटिंग लिस्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई है या यह सिर्फ एक राजनीतिक बयानबाजी का हिस्सा है।
