Bihar Election 2025: राहुल गांधी आज (दोपहर 12 बजे) नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय (AICC) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं और राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि वह अपने पहले किए गए आरोपों से जुड़े किसी बड़े खुलासे — जिसे उन्होंने पहले स्वयं “हाइड्रोजन बम” बताया था — को सार्वजनिक कर सकते हैं।
पिछले कुछ महीनों से राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में कथित ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची में गड़बड़ियों के बारे में आरोप लगाए हैं। 1 सितंबर को भी उन्होंने बीजेपी के खिलाफ यह चेतावनी दी थी कि वे जल्द ही इस विषय पर एक बड़ा खुलासा करेंगे और जिस व्यवहार को महादेवनगर से जो दिखाया गया वह सिर्फ ‘एटम बम’ था — सच्चाई का ‘हाइड्रोजन बम’ अभी बाकी है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पोस्ट शेयर किए और पार्टी प्रवक्ता के कुछ संकेतों के बाद अटकलबाज़ियों को और हवा मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के पोस्ट में शब्दशः ‘हाइड्रोजन बम आ रहा है’ जैसे इशारे किए गए थे, जिससे राजनीतिक हलकों में तनाव बढ़ गया है।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi आज दोपहर 12 बजे इंदिरा भवन में प्रेस को संबोधित करेंगे।
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/NGgQ2sGraH
📺 https://t.co/17P1scygNJ
📺 https://t.co/4uLWRC44PR pic.twitter.com/br37RKlFRu
राहुल के बयान में यह भी कहा गया कि यह खुलासा इतना बड़ा होगा कि “नरेंद्र मोदी जी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे” — ऐसे तीखे राजनीतिक वाक्यों ने चुनावी माहौल और गर्म कर दिया है। देश की प्रमुख मीडिया संस्थाएँ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की रिपोर्टिंग लाइव कर रही हैं और राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाओं पर भी नजर बनी हुई है।
The H Files
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
I will be addressing another #VoterChori Press Conference today at 12pm, watch it LIVE. pic.twitter.com/pCOQ5nSBGb
राजनीतिक प्रभाव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले आया यह खुलासा यदि सामग्री के साथ समर्थित हुआ तो निश्चित ही चुनावी चर्चा व मतदाता धारणा पर प्रभाव डाल सकता है। दूसरी ओर, विरोधी दलों ने पहले से ही राहुल के आरोपों को लेकर संदेह और आलोचना जताई है — इसलिए मीडिया और आदालती/प्रशासनिक पहलुओं के आगे किस तरह के कदम उठते हैं, यह आगे देखने की बात होगी।
