लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के कारण अब राज्य के ग़रीबों को भी रहने के लिए अपना पक्का मकान मिल रहा है। पहली बार लखनऊ और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में निम्न आय वर्ग के लोगों का घर का सपना सच हो रहा है।
लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्ज़े से ज़मीन मुक्त कराकर उस पर ‘सरदार पटेल आवासीय योजना’ बनाई गई है। इस योजना में निम्न आय वर्ग के 72 लोगों की लॉटरी निकाली गई है। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी 72 लाभार्थियों को उनके फ्लैट्स की चाभी सौंपेंगे। यह इतिहास में पहली बार हो रहा है कि अमीरों के महंगे इलाक़ों में निम्न आय वर्ग का भी अपना घर होगा।
अपराधियों की संपत्ति पर लगाम
योगी सरकार पिछले साढ़े आठ वर्षों से अपनी ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत दुर्दांत अपराधियों के अवैध कब्ज़ों वाली संपत्तियों को मुक्त करा रही है। सरकार ने इसके लिए चार स्तरीय ‘एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स’ का गठन किया है और 66 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराया है। इस दौरान 142 अतिक्रमण करने वालों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया और उन पर क़ानूनी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के कब्ज़े से छुड़ाई गई अवैध संपत्तियों का इस्तेमाल ग़रीबों के लिए मकान बनाने में किया है।
माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर निर्मित दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट के आवंटन-पत्र के वितरण एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लोकार्पण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/IGvPJh98Po
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
लखनऊ में हुई बड़ी कार्रवाई
योगी सरकार ने लखनऊ के हज़रतगंज स्थित एक बेशकीमती 2,322 वर्गमीटर ज़मीन को माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्ज़े से छुड़ाया था। इस कीमती ज़मीन पर योगी सरकार ने ग़रीबों के लिए तीन ब्लॉक में कुल 72 फ्लैट बनाए हैं। ये फ्लैट ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के लिए हैं और इनका क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। यह योजना 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर है, जहाँ से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हज़रतगंज चौराहा जैसी मुख्य जगहें केवल पाँच से दस मिनट की दूरी पर हैं।
प्रयागराज में अतीक की ज़मीन पर बने 700 फ्लैट
प्रयागराज में भी योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद के कब्ज़े से लूकरगंज में 15 हज़ार स्क्वायर फीट ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराई थी। इस ज़मीन पर चार मंज़िला टॉवर में 76 फ्लैट ग़रीबों के लिए बनाए गए हैं। पिछले साल 2023 में मुख्यमंत्री योगी ने ख़ुद इन फ्लैट की चाबी ग़रीब लाभार्थियों को सौंपी थी। अतीक और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज के झलवा, सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी-मसारी और झूंसी जैसे इलाक़ों में 20 बीघा से ज़्यादा बेशकीमती सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रखा था। योगी सरकार ने इन सभी ज़मीनों को मुक्त करा दिया है। अब इन ज़मीनों पर ग़रीबों के लिए कुल 700 फ्लैट बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए ब्लू प्रिंट लगभग तैयार हो चुका है। इनमें से 150 फ्लैट नैनी में, 200 फ्लैट झूंसी में और 350 फ्लैट झलवा में बनाने की तैयारी है।
