संयुक्त राष्ट्र: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाई जा सकती है। यह बयान UNSC के मई महीने के अध्यक्ष, ग्रीस के प्रतिनिधि राजदूत सेकेरिस ने दिया है।
राजदूत सेकेरिस ने कहा कि अगर जरूरत महसूस हुई तो यह बैठक जल्द भी आयोजित की जा सकती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान इस समय UNSC का अस्थायी सदस्य है और वह इस पद का इस्तेमाल कर इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर उठाने की कोशिश कर सकता है।
