Mokama Murder Case: बिहार के मोकामा में जन सुराज कार्यकर्ता और पूर्व प्रत्याशी दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या के मामले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अब दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी आँखों से देखा कि गोली अनंत सिंह ने ही चलाई थी।
नीरज कुमार ने कहा, “अनंत सिंह ने मेरे दादा को खुद अपने हाथ से गोली मारी। अब यह वो बताएं कि गोली सीने के बजाय पैर में कैसे लगी, लेकिन गोली उन्होंने ही चलाई थी।”
नीरज ने बताया कि वह दादा की गाड़ी में नहीं, बल्कि पीछे वाली गाड़ी में थे। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया था, लेकिन उन्होंने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी है, इसलिए कोई इस बात को झुठला नहीं सकता।
नीरज ने पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस अनंत सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना से करीब 15 दिन पहले अनंत सिंह ने फोन कर धमकी दी थी कि अगर दुलारचंद यादव चुनाव प्रचार से नहीं हटे, तो जान से मार देंगे।
नीरज ने आगे कहा, “मैं अब चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूर हूं, लेकिन अपने दादा के लिए न्याय की लड़ाई लड़ूंगा। जब तक अनंत सिंह को सज़ा नहीं मिलती, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”
वहीं दूसरी ओर, बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। अनंत सिंह के साथ उनके सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी रविवार देर रात हिरासत में लिया गया। सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह मामला अब तेजी से राजनीतिक रंग ले रहा है, और पूरे बिहार की नज़रें इस हत्याकांड की जांच और आगामी फैसले पर टिकी हैं।
