दुलारचंद यादव हत्याकांड: बाहुबली अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, रातें कटेंगी बेऊर जेल में

गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर को हुई थी। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने अनंत सिंह का नाम सामने आने के बाद शनिवार देर रात उन्हें गिरफ्तार किया था।

Dularchand Yadav Murder Case: Strongman Anant Singh Sent to 14-Day Judicial Custody, to be Lodged in Beur Jail
Dularchand Yadav Murder Case: Strongman Anant Singh Sent to 14-Day Judicial Custody, to be Lodged in Beur Jail

Dularchand Yadav Murder Case: पटना में चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में आज बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक अनंत सिंह को रविवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब अनंत सिंह की रातें पटना के बेऊर जेल में कटेंगी।

गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर को हुई थी। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने अनंत सिंह का नाम सामने आने के बाद शनिवार देर रात उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद रविवार को उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया।

यह मामला बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा कर चुका है। अनंत सिंह पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और उन्हें बिहार की राजनीति का ‘बाहुबली नेता’ कहा जाता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की घटना में और कौन लोग शामिल थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale