बहराइच: त्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कंदौली गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यहां एक जंगली जानवर — जिसे ग्रामीण भेड़िया बता रहे हैं — सोते समय घर के बाहर से 3 साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया। बताया जा रहा है कि यही जानवर पहले भी इलाके में 6 लोगों की जान ले चुका है।
जानकारी के मुताबिक, कंदौली गांव निवासी राकेश यादव की तीन वर्षीय बेटी घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। तभी देर रात एक जंगली भेड़िया अचानक आया और बच्ची को जबड़े में दबोचकर गन्ने के खेत की ओर भाग गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक जानवर खेतों में गायब हो चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर मासूम की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान खेतों में जगह-जगह खून और मांस के निशान मिलने से लोगों में डर का माहौल और गहरा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इस आदमखोर भेड़िये ने 6 लोगों की जान ली है, लेकिन अभी तक प्रशासन उसे पकड़ने में नाकाम रहा है। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है और लोग रात में घरों के बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आदमखोर जानवर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। वहीं पुलिस और वन विभाग की टीमों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और ड्रोन की मदद से भी इलाके की निगरानी की जा रही है।
