OnePlus 15 India launch: स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मशहूर टेक ब्रांड OnePlus ने घोषणा की है कि उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी बुधवार को साझा की। यह घोषणा चीन में 27 अक्टूबर को हुए इसके लॉन्च के कुछ दिनों बाद की गई है। भारत में यह फोन Amazon और OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
OnePlus 15 में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अब तक के सबसे एडवांस OnePlus स्मार्टफोन्स में से एक बनाते हैं। इसमें BOE Flexible AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन Android 16-बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा, जो एक स्मूद और तेज यूजर एक्सपीरियंस देगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो OnePlus 15 में 6.78-इंच का 1.5K BOE Flexible AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 7,300mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 120W Super Flash Charge वायर्ड चार्जिंग और 50W Wireless Flash Charge को सपोर्ट करेगी।
कैमरे के सेक्शन में, OnePlus 15 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कंपनी के नए DetailMax इमेज इंजन से लैस है। चीनी वेरिएंट में यह सेटअप 50MP (f/1.8) मेन कैमरा, 50MP (f/2.0) अल्ट्रावाइड और 50MP (f/1.8) टेलीफोटो लेंस के साथ आता है।
कीमत की बात करें, तो चीन में OnePlus 15 के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब ₹50,000) रखी गई है, जबकि 16GB RAM + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,399 (करीब ₹67,000) है। उम्मीद है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज के आस-पास होगी।
फोन को तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस — Absolute Black, Misty Purple, और Sand Dune में पेश किया गया है। भारत में भी इन्हीं कलर वेरिएंट्स को टीज किया गया है। कुल मिलाकर, OnePlus 15 अपने शानदार डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और उन्नत कैमरा फीचर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बार फिर से धमाका करने को तैयार है।
Know more: https://t.co/MmVhOP3xV4
— OnePlus (@oneplus) October 31, 2025
Mind Space with #GoogleGemini on the #OnePlus15 – powered with #AI that’s made just for you. pic.twitter.com/P0xjQiKeTv
