Pro Kabaddi League 2025 Final: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। दबंग दिल्ली K.C. ने शानदार खेल दिखाते हुए पुणेरी पलटन को 31-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच इतना कड़ा था कि आखिरी मिनट तक कोई नहीं बता सकता था कि कौन जीतेगा। लेकिन दिल्ली की टीम ने शांत रहकर शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
इस जीत के बाद खेल जगत से दबंग दिल्ली को बधाइयां मिल रही हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया – “दबंग दिल्ली को जीत की बहुत-बहुत बधाई। बहुत शानदार खेला। पुणेरी पलटन ने भी कमाल का सीजन खेला।”
Congratulations to @DabangDelhiKC for winning the Pro Kabaddi League. Very well deserved. Hard luck @PuneriPaltan , outstanding season.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) October 31, 2025
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। पुणेरी पलटन की डिफेंस लाइन काफी मजबूत थी, लेकिन दिल्ली के रेडर्स ने समझदारी से खेलते हुए लगातार अंक बनाए। आखिरी पलों में पुणेरी टीम ने वापसी करने की कोशिश की, पर दिल्ली की डिफेंस ने जबरदस्त पकड़ बनाई रखी और मैच 31-28 से जीत लिया।
मेहनत रंग लाइ 😍🏆
— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) October 31, 2025
Two trophies, one unstoppable spirit. What a ride! #HarSaansDabang 🗣️🔊#DDKC | #Kabaddi |#Dilli
( Dabang Delhi Kc | Pro Kabaddi | Delhi ki Kabaddi | Har Saans Kabaddi ) pic.twitter.com/fJyBw79u2o
इस जीत के साथ दबंग दिल्ली K.C. ने फिर साबित किया कि मेहनत और टीमवर्क से कोई भी जीत पाई जा सकती है। पूरे सीजन में टीम ने बेहतरीन तालमेल और धैर्य दिखाया। वहीं, पुणेरी पलटन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीत लिया।
दबंग दिल्ली की यह जीत उनके प्रो कबड्डी सफर का एक और सुनहरा अध्याय बन गई है।
🏆 No. 2 for 𝘿𝘼𝘽𝘼𝙉𝙂 𝘿𝙀𝙇𝙃𝙄 𝙆.𝘾. – 𝕊𝔼𝔸𝕃𝔼𝔻 𝔸ℕ𝔻 𝔻𝔼𝕃𝕀𝕍𝔼ℝ𝔼𝔻 🔒✅#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge #DabangDelhiKC #PuneriPaltan pic.twitter.com/6gZE75kFiE
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 31, 2025
