Pro Kabaddi League 2025 Final: दबंग दिल्ली ने पुणेरी पलटन को हराकर जीता सीजन 12 का खिताब

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। पुणेरी पलटन की डिफेंस लाइन काफी मजबूत थी, लेकिन दिल्ली के रेडर्स ने समझदारी से खेलते हुए लगातार अंक बनाए। आखिरी पलों में पुणेरी टीम ने वापसी करने की कोशिश की, पर दिल्ली की डिफेंस ने जबरदस्त पकड़ बनाई रखी और मैच 31-28 से जीत लिया।

Pro Kabaddi League 2025 Final: Dabang Delhi Defeats Puneri Paltan to Win Season 12 Title
Pro Kabaddi League 2025 Final: Dabang Delhi Defeats Puneri Paltan to Win Season 12 Title

Pro Kabaddi League 2025 Final: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। दबंग दिल्ली K.C. ने शानदार खेल दिखाते हुए पुणेरी पलटन को 31-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच इतना कड़ा था कि आखिरी मिनट तक कोई नहीं बता सकता था कि कौन जीतेगा। लेकिन दिल्ली की टीम ने शांत रहकर शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।

इस जीत के बाद खेल जगत से दबंग दिल्ली को बधाइयां मिल रही हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया – “दबंग दिल्ली को जीत की बहुत-बहुत बधाई। बहुत शानदार खेला। पुणेरी पलटन ने भी कमाल का सीजन खेला।”

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। पुणेरी पलटन की डिफेंस लाइन काफी मजबूत थी, लेकिन दिल्ली के रेडर्स ने समझदारी से खेलते हुए लगातार अंक बनाए। आखिरी पलों में पुणेरी टीम ने वापसी करने की कोशिश की, पर दिल्ली की डिफेंस ने जबरदस्त पकड़ बनाई रखी और मैच 31-28 से जीत लिया।

इस जीत के साथ दबंग दिल्ली K.C. ने फिर साबित किया कि मेहनत और टीमवर्क से कोई भी जीत पाई जा सकती है। पूरे सीजन में टीम ने बेहतरीन तालमेल और धैर्य दिखाया। वहीं, पुणेरी पलटन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीत लिया।

दबंग दिल्ली की यह जीत उनके प्रो कबड्डी सफर का एक और सुनहरा अध्याय बन गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale