सरदार पटेल की 150वीं जयंती: सीएम योगी बोले- पीएम मोदी ने 370 हटाकर लौहपुरुष के सपनों को साकार किया

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश साजिशों को नाकाम करते हुए सरदार पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य में शामिल कर अखंड भारत का निर्माण किया।

Sardar Patel's 150th Jayanti: CM Yogi Says PM Modi Realised the Iron Man's Dreams by Abrogating Article 370
Sardar Patel's 150th Jayanti: CM Yogi Says PM Modi Realised the Iron Man's Dreams by Abrogating Article 370

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन, समर्पण और त्याग आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से ही देश में उन महान सपूतों को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई है, जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करने का अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘शिवो भूत्वा शिवं यजेत’ (अर्थात जिसे हम पूजते हैं, उसके अनुरूप हमें स्वयं को ढालना चाहिए) के अनुरूप हमें केवल भाषणों में नहीं, बल्कि व्यवहार में भी एकता और अखंडता के मूल्यों को अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केवड़िया (गुजरात) में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के रूप में सरदार पटेल की स्मृति को जीवंत बनाया गया है, जो आज राष्ट्रीय प्रेरणास्थली बन चुकी है।

अखंड भारत का निर्माण और धारा 370

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश साजिशों को नाकाम करते हुए सरदार पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य में शामिल कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद और जूनागढ़ रियासतों द्वारा विलय से इनकार करने पर लौह पुरुष ने पहले संवाद का रास्ता अपनाया, लेकिन राष्ट्र की अखंडता पर संकट आने पर उन्होंने कठोर निर्णय लेकर भारत की एकता को सुरक्षित किया।

मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर अखंड भारत के उस संकल्प को साकार किया, जो सरदार पटेल ने देखा था। यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

पूरे प्रदेश में गूंजी एकता की भावना

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह दौड़ भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।

जातिवाद और राष्ट्र को कमजोर करने वाली शक्तियों का विरोध करें

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हमें उन सभी कुत्सित प्रयासों का विरोध करना चाहिए जो जातिवाद, परिवारवाद या छुआछूत के आधार पर समाज को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें हर उस शक्ति का विरोध करना चाहिए जो राष्ट्र की एकता को कमजोर करने का प्रयास करती है।”

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल एवं विधायक गण उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale