Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव दो चरणों में होंगे- पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में सक्रिय हो गई हैं। इस बीच भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के दौरे पर रहेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
सीएम योगी आज सिवान, लालगंज और अगिआंव विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी जनसभाएं करेंगे। इन सभाओं को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रखी गई है। बिहार भाजपा के पदाधिकारियों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
सीएम योगी अपने भाषणों के माध्यम से एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे और मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की ये रैलियां चुनाव प्रचार को नई ऊर्जा देंगी और बिहार के राजनीतिक माहौल में जोश भरेंगी।
अपने बिहार दौरे को लेकर सीएम योगी ने एक्स (X) पर लिखा,
“भारत की प्रेरणा भूमि बिहार की पावन धरा पर आज पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज संस्कार, सृजन और संस्कृति की पावन स्थली सिवान, वैशाली और भोजपुर की जनता से संवाद करूंगा। समूचा बिहार एनडीए के सुशासन के साथ खड़ा है।”
भारत की प्रेरणा भूमि बिहार की पावन धरा पर आज पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2025
आज संस्कार, सृजन और संस्कृति की पावन स्थली सिवान, वैशाली और भोजपुर की जनता-जनार्दन से संवाद करूंगा।
समूचा बिहार एनडीए के सुशासन के साथ खड़ा है। https://t.co/CBpQ0bmNRd
योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले उनकी मौजूदगी से पार्टी समर्थकों में जोश और उत्साह बढ़ने की उम्मीद है।
