क्या महिमा चौधरी ने कर ली दूसरी शादी? दुल्हन के लिबास में संजय मिश्रा संग आईं नजर, बोलीं- ‘मिठाई खाकर जाएं’

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने मीडिया के कैमरों के सामने पोज दिए और महिमा ने मजाकिया अंदाज में पैप्स से कहा कि “शादी में नहीं आ पाए, तो मिठाई खाकर जाएं।” इस वीडियो के सामने आते ही लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाएं तेज हो गईं।

Mahima Chaudhry in Bridal Attire with Sanjay Mishra: 'Have Sweets and Go,' Did She Get Married Again?
Mahima Chaudhry in Bridal Attire with Sanjay Mishra: 'Have Sweets and Go,' Did She Get Married Again?

फिल्मों से दूरी बनाने के बाद लंबे समय तक सुर्खियों से दूर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका ब्राइडल लुक है, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हाल ही में वह दुल्हन के जोड़े में नजर आईं, उनके साथ अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी दूल्हे के लिबास में दिखाई दिए। दोनों ने मीडिया के कैमरों के सामने पोज दिए और महिमा ने मजाकिया अंदाज में पैप्स से कहा कि “शादी में नहीं आ पाए, तो मिठाई खाकर जाएं।” इस वीडियो के सामने आते ही लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाएं तेज हो गईं।

हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि यह कोई असली शादी नहीं थी। दरअसल, महिमा चौधरी और संजय मिश्रा अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन के लिए यह लुक अपनाए हुए थे। इस फिल्म में महिमा, संजय मिश्रा की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट दिलचस्प और हल्के-फुल्के हास्य से भरा बताया जा रहा है। प्रमोशनल एक्टिविटी के तौर पर दोनों कलाकार शादी के जोड़े में नजर आए, जिससे लोगों के बीच असली और रील शादी को लेकर भ्रम पैदा हो गया।

महिमा चौधरी के फैंस उनके इस अंदाज को देखकर काफी खुश हैं। लंबे समय बाद उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह फिल्म एक सरप्राइज साबित हो सकती है। सोशल मीडिया पर उनके इस ब्राइडल अवतार की खूब तारीफ हो रही है।

बात करें महिमा चौधरी के वर्क फ्रंट की, तो वह हाल ही में फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने 2024 में फिल्म ‘सिग्नेचर’ के जरिए 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसके अलावा, वह कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर स्टारर ‘नदानियां’ में भी नजर आईं। अब वह संजय मिश्रा के साथ अपनी अगली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में नजर आएंगी, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

महिमा का यह नया लुक और उनकी वापसी दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रही है। फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि पर्दे पर उनका यह नया अंदाज किस तरह से लोगों का दिल जीतता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale