फिल्मों से दूरी बनाने के बाद लंबे समय तक सुर्खियों से दूर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका ब्राइडल लुक है, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हाल ही में वह दुल्हन के जोड़े में नजर आईं, उनके साथ अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी दूल्हे के लिबास में दिखाई दिए। दोनों ने मीडिया के कैमरों के सामने पोज दिए और महिमा ने मजाकिया अंदाज में पैप्स से कहा कि “शादी में नहीं आ पाए, तो मिठाई खाकर जाएं।” इस वीडियो के सामने आते ही लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाएं तेज हो गईं।
हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि यह कोई असली शादी नहीं थी। दरअसल, महिमा चौधरी और संजय मिश्रा अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन के लिए यह लुक अपनाए हुए थे। इस फिल्म में महिमा, संजय मिश्रा की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट दिलचस्प और हल्के-फुल्के हास्य से भरा बताया जा रहा है। प्रमोशनल एक्टिविटी के तौर पर दोनों कलाकार शादी के जोड़े में नजर आए, जिससे लोगों के बीच असली और रील शादी को लेकर भ्रम पैदा हो गया।
महिमा चौधरी के फैंस उनके इस अंदाज को देखकर काफी खुश हैं। लंबे समय बाद उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह फिल्म एक सरप्राइज साबित हो सकती है। सोशल मीडिया पर उनके इस ब्राइडल अवतार की खूब तारीफ हो रही है।
बात करें महिमा चौधरी के वर्क फ्रंट की, तो वह हाल ही में फिल्मों में वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने 2024 में फिल्म ‘सिग्नेचर’ के जरिए 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसके अलावा, वह कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर स्टारर ‘नदानियां’ में भी नजर आईं। अब वह संजय मिश्रा के साथ अपनी अगली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में नजर आएंगी, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दुल्हन मिल गई है अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही, आपके नज़दीकी या थोड़े दूर सिनेमाघरों से।#DurlabhPrasadKiDusriShadi releasing in cinemas soon!@imsanjaimishra, Mahima Chaudhry @YadavVyomy, Pallak Lalwani
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 16, 2025
Directed by: Siddhant Raj Singh pic.twitter.com/NsQ28D1g7u
महिमा का यह नया लुक और उनकी वापसी दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रही है। फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि पर्दे पर उनका यह नया अंदाज किस तरह से लोगों का दिल जीतता है।
