Cyclone Montha: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में चक्रवात मोंथा के असर से बुधवार (29 अक्टूबर 2025) को भारी बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि कई जगह पानी भर गया और रेल व सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें घंटों तक रास्ते में फंसी रहीं और निचले इलाकों में पानी भर गया।
हैदराबाद जाने वाली गोलकुंडा एक्सप्रेस को डोर्नाकल जंक्शन पर रोकना पड़ा क्योंकि पटरियां पानी में डूब गईं। वहीं तिरुपति जाने वाली कृष्णा एक्सप्रेस को महबूबाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया। वारंगल–खम्मम रूट पर चलने वाली कई मालगाड़ियां भी पानी भरने के कारण रुकी रहीं।
जिले के एसपी सुधीर रमणाथ केकन ने खुद राहत कार्यों की निगरानी की और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उनकी देखरेख में पुलिस टीमों ने फंसे यात्रियों को पानी की बोतलें, बिस्किट और पुलिहोरा (चना-चावल) जैसे खाने के पैकेट बांटे। कुछ यात्रियों को पास के बस अड्डे तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई ताकि वे बस से आगे की यात्रा कर सकें।
Situation Review at Dornakal Railway Station – Floodwater Diversion in Progress in Mahabubabad District
— IPRDepartment (@IPRTelangana) October 29, 2025
Due to heavy rains, water stagnation was reported at the Dornakal Railway Station. @Collector_MBD Adwait Kumar Singh, along with @spmahabubabad Sudheer Ramanath Kekan,… pic.twitter.com/ALRymdgSnz
कलेक्टर अद्वैत कुमार सिंह और एसपी ने डोर्नाकल स्टेशन पहुंचकर हालात का जायजा लिया। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, फसलें खराब हो गईं और सड़क संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और खतरे वाले इलाकों में यात्रा न करें।
🚨 Dornakal Railway Station Submerged Due to #MonthaCyclone Impact 🌧️🚉
— Jacob Ross (@JacobBhoompag) October 29, 2025
Heavy rains triggered by #Montha have flooded the Dornakal Railway Station in #Mahabubabad district. Train services have been severely affected.
⚠️ Passengers are advised to stay updated on train schedules… pic.twitter.com/lRClb5BE2X
