टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी नई वेबसाइट Grokipedia लॉन्च कर दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी X (पहले ट्विटर) पर दी। मस्क ने बताया कि यह एक AI से चलने वाली ऑनलाइन जानकारी देने वाली वेबसाइट है, जो विकिपीडिया की तरह काम करती है। मस्क ने पहले भी कई बार विकिपीडिया पर “पक्षपात” (bias) का आरोप लगाया था।
एलन मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा, “Grokipedia.com version 0.1 अब लाइव है। Version 1.0 दस गुना बेहतर होगा, लेकिन अभी भी यह विकिपीडिया से बेहतर है।” उन्होंने यह भी कहा कि Grokipedia का मकसद है — “सच्चाई, पूरी सच्चाई और सिर्फ सच्चाई दिखाना।”
https://t.co/op5s4ZiSwh version 0.1 is now live.
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2025
Version 1.0 will be 10X better, but even at 0.1 it’s better than Wikipedia imo.
दिलचस्प बात यह है कि Grokipedia की कुछ जानकारी विकिपीडिया से ली गई है। उदाहरण के लिए, नोबेल पुरस्कार और सोमवार जैसे विषयों पर दिखाए गए नतीजों के नीचे लिखा है — “यह जानकारी विकिपीडिया से ली गई है और Creative Commons License के तहत उपयोग की गई है।”
एलन मस्क की AI कंपनी xAI का चैटबॉट Grok इन लेखों की “फैक्ट-चेकिंग” करता है। हालांकि, कुछ उपयोगकर्ताओं ने ध्यान दिया कि वेबसाइट पर अभी भी विकिपीडिया का काफी कंटेंट कॉपी किया गया है। एक यूजर ने X पर लिखा, “Grok विकी पेजों का इस्तेमाल करता है।” इस पर मस्क ने जवाब दिया, “मुझे पता है, इसे हम साल के अंत तक ठीक कर देंगे।”
The goal of Grok and https://t.co/op5s4ZikGJ is the truth, the whole truth and nothing but the truth.
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2025
We will never be perfect, but we shall nonetheless strive towards that goal. https://t.co/j8bJf7c4Hl
मस्क की यह नई वेबसाइट आने वाले समय में जानकारी की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकती है, खासकर अगर यह सच में भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने का वादा पूरा कर पाए।
