Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना के रम्पुर डुमरा गाँव में एक हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता और बाहुबली अनंत सिंह जब चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी जिस मंच पर वे खड़े थे वह अचानक गिर गया।
मंच छोटा था और उनके समर्थकों ने उसे बनाया था। जैसे ही अनंत सिंह मंच पर चढ़कर भाषण देने लगे, उनके समर्थक ‘जेडीयू जिंदाबाद’, ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ और ‘अनंत बाबू जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। अचानक मंच गिर गया, जिससे अफरातफरी मच गई। लेकिन अनंत सिंह सुरक्षित रहे और समर्थकों ने उन्हें संभाला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अनंत सिंह जेडीयू के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। इस बार वे आरजेडी की वीणा देवी और जन सूरत पार्टी के प्रियदर्शी पियूष से मुकाबला करेंगे। मोकामा क्षेत्र हमेशा से अनंत सिंह का मजबूत इलाका रहा है।
2005 से 2022 तक उन्होंने यहां जीत हासिल की थी। 2020 में उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और 35,000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की। लेकिन 2022 में आपराधिक मामला होने के कारण उन्हें विधानसभा से अयोग्य कर दिया गया। बाद में उनकी पत्नी नीलम देवी ने उपचुनाव में जीत हासिल की। अब अनंत सिंह फिर से जेडीयू में शामिल होकर मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं।
