दिल्ली: छठ महापर्व नजदीक आते ही दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ में भारी इजाफा देखा जा रहा है। यात्रियों की इस बढ़ती संख्या और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी तैयारी की है।
बुधवार को अकेले दिल्ली मंडल से कुल 28 विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई गईं। इनमें नई दिल्ली से 9, आनंद विहार टर्मिनल से 6, शकूरबस्ती से 5 और दिल्ली जंक्शन से 4 गाड़ियाँ शामिल थीं। इसके अलावा, यात्रियों की विशेष मांग पर अनारक्षित कोच वाली गाड़ियाँ भी चलाई गईं। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को 26 विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई गई थीं, जबकि गुरुवार को भी 17 और गाड़ियाँ चलाने की योजना है। इन ट्रेनों में कई में आधे कोच अनारक्षित यात्रियों के लिए रखे गए हैं।
रेलवे के आँकड़ों के अनुसार, छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए देशभर में 1500 विशेष रेल फेरे संचालित करने का निर्णय लिया गया है। पिछले 21 दिनों में 4493 विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जा चुकी हैं। आने वाले पाँच दिनों में औसतन 300 रेलगाड़ियाँ प्रतिदिन चलाने का अनुमान है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सके। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली क्षेत्र में औसतन 4.25 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुल 12,000 गाड़ियों की व्यवस्था की है।
रेल भवन में ‘गुप्त वार रूम’ से 24 घंटे निगरानी
पिछले वर्षों में छठ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ के कारण हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे इस बार विशेष रूप से सतर्क है। यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद तैयारियों पर लगातार नजर रख रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, रेल भवन में एक ‘गुप्त वार रूम’ भी बनाया गया है। यह वार रूम 24 घंटे सक्रिय है और यहाँ से देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि भीड़ प्रबंधन को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और किसी भी तरह की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके।
Met with passengers.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 21, 2025
We studied historical traffic patterns, analysed passenger surge data and created mechanisms for coordination.
We created holding areas at more than 70 stations.
We increased ticketing facilities at more than 100 stations.
We are monitoring movement… pic.twitter.com/20EyQb2h21
मंत्री वैष्णव ने यात्रियों से लिया सीधा फीडबैक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्रियों को मिल रही सुविधाओं को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बुधवार को वह स्वयं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचे और छठ को लेकर यात्रियों की बढ़ती संख्या और रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री ने स्टेशन के कंट्रोल रूम का भी दौरा किया, जहाँ से पूरे परिसर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से सीधे बातचीत की, रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया और उनके यात्रा अनुभव पूछे। जहाँ भी कमी दिखाई दी, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। रेल मंत्री ने बताया कि छठ पर्व के दौरान सबसे अधिक भीड़ 23 अक्टूबर को होने की संभावना है, जिसके लिए खास रणनीति तैयार कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री इन विशेष ट्रेनों से सफर कर चुके हैं।
