गाजा पर ट्रंप का सख्त रुख: “समझौते का उल्लंघन किया तो अमेरिका करेगा कार्रवाई”, हमास को दी सीधी धमकी

अमेरिकी विदेश विभाग की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा, “अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते में शामिल नहीं था, तो हमारे पास वहाँ जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।”

Trump Issues Direct Threat to Hamas over Gaza: "America Will Act" on Deal Violations
Trump Issues Direct Threat to Hamas over Gaza: "America Will Act" on Deal Violations

वॉशिंगटन: अमेरिका ने यह दावा किया है कि आतंकी संगठन हमास गाजा के आम नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक भरोसेमंद खुफिया रिपोर्ट के हवाले से यह बात कही है। अमेरिका ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमास ऐसा करता है, तो यह युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा और उसके ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ट्रंप की चेतावनी: हमास को घुसकर मारेंगे

अमेरिकी विदेश विभाग की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा, “अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते में शामिल नहीं था, तो हमारे पास वहाँ जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।”

हालांकि, ट्रंप ने गाजा में अमेरिकी सैनिकों को भेजने की बात को नकार दिया। उन्होंने कहा, “हमें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बहुत नज़दीकी लोग हैं जो अंदर जाएंगे और वे आसानी से काम कर आएंगे, लेकिन हमारी छत्रछाया में।”

अमेरिकी विदेश विभाग ने क्या कहा?

विदेश विभाग ने बताया कि, “अमेरिका ने गाजा शांति समझौते के गारंटर देशों को विश्वसनीय रिपोर्टों से अवगत कराया है, जो गाजा के लोगों के खिलाफ हमास द्वारा युद्धविराम उल्लंघन की आशंका जताती हैं। फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ यह सुनियोजित हमला युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा।”

विदेश विभाग ने माँग की है कि, “गारंटर चाहते हैं कि हमास युद्धविराम की शर्तों के तहत अपने वादों का पालन करे।”

हाल ही में हमास ने 8 लोगों की हत्या की

अमेरिका की यह रिपोर्ट और ट्रंप की चेतावनी ऐसे समय आई है, जब हाल ही में हमास ने 8 लोगों को सरेआम गोलियों से भूनकर मार डाला था। इन लोगों पर इज़रायल से मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया था। उन्हें बीच रास्ते पर आँखों पर पट्टी बाँधकर और घुटनों के बल बैठाकर गोली मारी गई थी।

युद्धविराम के बावजूद इज़रायली हमले जारी

भले ही इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू है, लेकिन इज़रायल गाजा में हमले कर रहा है। बीती रात इज़रायल ने एक नागरिक वाहन पर टैंक गोला दाग दिया, जिसमें 7 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई। इज़रायली सेना कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके में भी लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, हमास ने बीती दिन 2 बंधकों के शव इज़रायल को सौंपे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale