Sabarkantha Temple Clash: दिवाली से ठीक पहले, गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज स्थित माजरा गांव में शुक्रवार रात मंदिर विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई। जानकारी के अनुसार, मंदिर के प्रशासन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते दो गुट आमने-सामने आए, जिससे झड़प हुई। गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा वाहन तोड़े, जिनमें 26 कारें, 6 टेंपो, 3 ट्रैक्टर और 50 से ज्यादा बाइकें शामिल हैं। इसके अलावा 10 घरों में तोड़फोड़ की गई और कई वाहनों में आग लगा दी गई। इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। साबरकांठा के एसपी, डीवाईएसपी, एलसीबी और एसओजी की टीमें गांव में तैनात कर दी गई हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
झड़प के दौरान लोग लाठी-डंडे और पत्थर लेकर दौड़ते नजर आए। पुलिस ने इस दौरान लगभग 25 लोगों को हिरासत में लिया। प्रशासन ने गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह हिंसा धार्मिक कार्यक्रम और मंदिर प्रशासन को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई थी। फिलहाल हालात पर काबू पाया गया है, लेकिन प्रशासन सतर्क है।
