Lucknow Police Encounter: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पुलिस और गैंगरेप के एक आरोपी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। उसके बाएँ पैर में गोली लगने के बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू के रूप में हुई है। राजेंद्र पर एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का आरोप है। वह अपने चार अन्य साथियों के साथ इस घिनौनी वारदात में शामिल था।
बताया गया कि पुलिस टीम को उसकी लोकेशन मिलते ही इलाके की घेराबंदी की गई। इस दौरान बदमाश राजेंद्र कश्यप ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
दिनांक 11.10.2025 को बालिका से दुष्कर्म की घटना में वांछित अभियुक्त व 25 हजार के इनामियां को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) October 16, 2025
उक्त के सम्बन्ध में डीसीपी साउथ श्री निपुण अग्रवाल द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/U5QlphjOIy
दो अन्य साथी भी पकड़े गए
राजेंद्र की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली उसके पैर में लगी। मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में राजेंद्र कश्यप के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गैंगरेप में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
