5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना बरामद! पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर ₹5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां भी मिलीं

डीआईजी हरचरण भुल्लर के ठिकानों से कुल 5 करोड़ रुपये कैश, डेढ़ किलोग्राम सोना और मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियाँ मिली हैं। पुलिस अधिकारी के पास इतना ज़्यादा कैश था कि उसे आसानी से गिनना भी मुश्किल था।

Punjab DIG Harcharan Bhullar Arrested for Bribery; ₹5 Cr Cash, 1.5 Kg Gold, Luxury Cars Recovered
Punjab DIG Harcharan Bhullar Arrested for Bribery; ₹5 Cr Cash, 1.5 Kg Gold, Luxury Cars Recovered

चंडीगढ़: पंजाब का पुलिस अधिकारी हरचरण भुल्लर तो सचमुच का धन कुबेर निकला। रोपड़ के डीआईजी (DIG) भुल्लर को गुरुवार को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जब उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, तो इतने नोट और सोना मिला कि सीबीआई (CBI) भी हैरान रह गई।

डीआईजी हरचरण भुल्लर के ठिकानों से कुल 5 करोड़ रुपये कैश, डेढ़ किलोग्राम सोना और मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियाँ मिली हैं। पुलिस अधिकारी के पास इतना ज़्यादा कैश था कि उसे आसानी से गिनना भी मुश्किल था। भुल्लर ने यह सारा पैसा ट्रॉली बैग और अटैची में भरकर रखा हुआ था।

Punjab DIG Harcharan Bhullar Arrested for Bribery; ₹5 Cr Cash, 1.5 Kg Gold, Luxury Cars Recovered

सूटकेस खुलते ही नोटों की बरसात

जैसे ही भुल्लर के ठिकानों पर नोटों से भरे बैग खोले गए, सीबीआई की टीम हक्की-बक्की रह गई। सूटकेस और अटैची में 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियाँ भरी हुई थीं। हर बैग से नोटों का अंबार निकला। सोने के जेवरात की भी कोई कमी नहीं थी। डीआईजी के पास से भारी-भरकम हार, कंगन, अंगूठियां और चेन समेत बड़ी संख्या में ज्वैलरी पाई गई है।

सीबीआई ने रिश्वतखोर डीआईजी के घर से करोड़ों का खजाना बरामद किया है, जिसमें कैश और जेवरात के अलावा कई फ्लैट और जमीन के कागजात, 40 लीटर आयातित शराब, और कई आग्नेयास्त्र (हथियार) शामिल हैं, जैसे एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक एयरगन।

Punjab DIG Harcharan Bhullar Arrested for Bribery; ₹5 Cr Cash, 1.5 Kg Gold, Luxury Cars Recovered

कबाड़ कारोबारी ने खोली पोल

रोपड़ के डीआईजी हरचरण भुल्लर को सीबीआई ने कबाड़ कारोबारी की शिकायत पर गिरफ्तार किया। फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले इस कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भुल्लर उस पर लगे 2023 के एक मुकदमे को खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे।

भुल्लर को उसके मोहाली दफ्तर से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में किरशानु नामक एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से सीबीआई को 21 लाख रुपये मिले थे।

Punjab DIG Harcharan Bhullar Arrested for Bribery; ₹5 Cr Cash, 1.5 Kg Gold, Luxury Cars Recovered

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale