लाहौर: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तोयबा के सरगना हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पाकिस्तान भारत द्वारा संभावित हमले को लेकर डरा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने लाहौर स्थित हाफिज सईद के सेफ हाउस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में संसद में लश्कर के मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) का जिक्र किया था, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर का समर्थन प्राप्त है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी पहलगाम हमले में TRF की भूमिका की निंदा की थी, हालांकि TRF ने पहले इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में अपने बयान से पलट गया था।
पहलगाम आतंकी हमले, जिसके पीछे हाफिज सईद का ही हाथ माना जा रहा है, के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी डर के चलते पाकिस्तानी सेना अब लश्कर के सरगना को सुरक्षा मुहैया करा रही है, जो लाहौर के एक सेफ हाउस में छिपा हुआ है।
