पाकिस्तान को अफगानी लड़ाकों ने बीच चौराहे पर किया शर्मिंदा, लूटे हथियार और कपड़े दिखाकर बोले- ‘इन्होंने सरेंडर किया था’

इस जंग से जुड़े हुए तमाम वीडियो और तस्वीरें अफगानिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर लगातार जारी किए गए हैं। इन वीडियो में कहीं अफगानी लड़ाके चौराहों पर जमा होकर रैलियाँ निकाल रहे हैं और अपने सैनिकों को बहादुरी के लिए सम्मान दे रहे हैं।

Afghan Fighters Humiliate Pakistani Soldiers in Public, Flaunt Looted Weapons and Uniforms
Afghan Fighters Humiliate Pakistani Soldiers in Public, Flaunt Looted Weapons and Uniforms

काबुल/इस्लामाबाद: बड़ी-बड़ी डींगे हाँकने वाला पाकिस्तान हर लड़ाई में हारने के बाद भी हमेशा यही दावा करता है कि वह जीता है। जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को पूरी तरह से हरा दिया था, तब भी पाकिस्तान का कहना यही था कि उसने भारतीय सेना का बहुत नुकसान किया, जबकि सच्चाई यह थी कि उसे भारत के सामने गिड़गिड़ाने पर ही छोड़ा गया था। अब ऐसी ही झूठी हरकत उसने अफगानी लड़ाकों के साथ भी करने की कोशिश की, लेकिन अफगानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के आत्मसमर्पण (सरेंडर) का न केवल सबूत दिया, बल्कि सबके सामने उसकी इज्जत भी नीलाम कर दी।

बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के लिए जंग रोकने पर सहमति बनी है। इस युद्धविराम को लेकर भी दोनों देश झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तान का कहना है कि यह युद्धविराम अफगानिस्तान की माँग पर किया गया, जबकि अफगानिस्तान की सरकार का कहना है कि यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ है। यह झूठ बोलना पाकिस्तान के लिए और भी शर्मनाक मोड़ बन गया है।

इस जंग से जुड़े हुए तमाम वीडियो और तस्वीरें अफगानिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर लगातार जारी किए गए हैं। इन वीडियो में कहीं अफगानी लड़ाके चौराहों पर जमा होकर रैलियाँ निकाल रहे हैं और अपने सैनिकों को बहादुरी के लिए सम्मान दे रहे हैं। कहीं पर वे पाकिस्तानी फौज को मानो उनकी औकात दिखाकर उनके हथियार तक लूट ले गए हैं। उन्हीं के टैंकों पर वे बैठकर जा रहे हैं।

अफगानिस्तान में सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो साझा किए जा रहे हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की गाड़ियाँ, हथियार और यहाँ तक कि उनके पैंट तक लूट लिए गए हैं। यह सब सबूत दुनिया को यह दिखाते हैं कि पाकिस्तानी फौज को कितना नुकसान हुआ और उन्हें हार माननी पड़ी थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale