काबुल/इस्लामाबाद: बड़ी-बड़ी डींगे हाँकने वाला पाकिस्तान हर लड़ाई में हारने के बाद भी हमेशा यही दावा करता है कि वह जीता है। जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को पूरी तरह से हरा दिया था, तब भी पाकिस्तान का कहना यही था कि उसने भारतीय सेना का बहुत नुकसान किया, जबकि सच्चाई यह थी कि उसे भारत के सामने गिड़गिड़ाने पर ही छोड़ा गया था। अब ऐसी ही झूठी हरकत उसने अफगानी लड़ाकों के साथ भी करने की कोशिश की, लेकिन अफगानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के आत्मसमर्पण (सरेंडर) का न केवल सबूत दिया, बल्कि सबके सामने उसकी इज्जत भी नीलाम कर दी।
बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के लिए जंग रोकने पर सहमति बनी है। इस युद्धविराम को लेकर भी दोनों देश झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तान का कहना है कि यह युद्धविराम अफगानिस्तान की माँग पर किया गया, जबकि अफगानिस्तान की सरकार का कहना है कि यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ है। यह झूठ बोलना पाकिस्तान के लिए और भी शर्मनाक मोड़ बन गया है।
The Taliban have hung the pants and rifles of captured Pakistani soldiers in city centers across Afghanistan, and in a video, the Afghan army is seen seizing combat tanks from the Pakistani army and taking them to Afghanistan. #AfghanistanAndPakistan #Taliban #AfghanPakistanWar pic.twitter.com/ANJKPAkTbv
— Sofiya Dawar (@sofiya_dawar) October 15, 2025
इस जंग से जुड़े हुए तमाम वीडियो और तस्वीरें अफगानिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर लगातार जारी किए गए हैं। इन वीडियो में कहीं अफगानी लड़ाके चौराहों पर जमा होकर रैलियाँ निकाल रहे हैं और अपने सैनिकों को बहादुरी के लिए सम्मान दे रहे हैं। कहीं पर वे पाकिस्तानी फौज को मानो उनकी औकात दिखाकर उनके हथियार तक लूट ले गए हैं। उन्हीं के टैंकों पर वे बैठकर जा रहे हैं।
अफगानिस्तान में सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो साझा किए जा रहे हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की गाड़ियाँ, हथियार और यहाँ तक कि उनके पैंट तक लूट लिए गए हैं। यह सब सबूत दुनिया को यह दिखाते हैं कि पाकिस्तानी फौज को कितना नुकसान हुआ और उन्हें हार माननी पड़ी थी।
