पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गोपाल मंडल का टिकट काटकर शैलेश कुमार मंडल उर्फ बुलो मंडल को टिकट दिया है। गोपाल मंडल पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे थे और टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन नाकाम रहा।
टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें JDU में लाया था और उनका समर्थन किया था, लेकिन अब पार्टी के बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री को भ्रमित कर दिया है, और उनके आसपास केवल सवर्ण जाति के लोग हैं, अतिपिछड़ा वर्ग शामिल नहीं।
गोपाल मंडल ने अपनी बेबाकी दिखाई और कहा, “मैं थोड़ा बड़बोला हूं, जो बात है, उसे सीधे बोल देता हूं। मैं हमेशा पिस्तौल या राइफल रखता हूं। अगर कोई मुझे गोली मार दे, तो क्या मैं चुप रहूंगा?” उन्होंने निर्दलीय चुनाव में जीत का भरोसा जताया और कहा कि टिकट उनके जेब में था।
गोपाल मंडल ने यह भी बताया कि आरजेडी की ओर से भी उन्हें टिकट का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी आस्था अभी भी नीतीश कुमार में है, लेकिन पार्टी में कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन पंडित से शुभ मुहूर्त देखकर करेंगे, लेकिन जीत के बाद वे किसके साथ जाएंगे, यह खुलासा नहीं किया।
