लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि से 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। यह योजना प्रदेश के गरीब और वंचित परिवारों के लिए राहत एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो वह लोकमंगल और सबके हित के बारे में सोचती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में योजना के अंतर्गत अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर के नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। साथ ही, होली और दीपावली जैसे पर्वों पर पात्र लाभार्थियों को वर्ष में दो बार नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर भी प्रदान किया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि लोक-कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचाए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि यूपी सरकार अंत्योदय के लक्ष्य के साथ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र नागरिक को लाभान्वित कर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य केवल वित्तीय सहायता देना नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों तक सुविधाओं और कल्याणकारी उपायों का समान वितरण सुनिश्चित करना है। इस कदम से उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों के रसोई खर्च और जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद बढ़ी है।
