दिल्ली-NCR में अब जलेंगे ग्रीन पटाखे! सुप्रीम कोर्ट की मिली मंज़ूरी, CM रेखा गुप्ता ने जनता से की खास अपील

सीएम गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि इस दीपावली सिर्फ ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम धुआं और आवाज करते हैं और पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं।

Delhi-NCR Cracker Ban Relaxed: SC Permits Green Crackers; CM Rekha Gupta Welcomes 'Balanced' Decision
Delhi-NCR Cracker Ban Relaxed: SC Permits Green Crackers; CM Rekha Gupta Welcomes 'Balanced' Decision

नई दिल्ली: दीपावली से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि अदालत ने इसके साथ कुछ सख्त शर्तें भी लगाई हैं ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इस फैसले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर लोगों की भावनाओं का सम्मान करता है और साथ ही पर्यावरण की रक्षा के प्रति संतुलित सोच को दर्शाता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों की अनुमति देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद। यह निर्णय जनभावनाओं का सम्मान करता है और पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम है।”

सीएम गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि इस दीपावली सिर्फ ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम धुआं और आवाज करते हैं और पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्वच्छ और हरित दिल्ली के लक्ष्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पिछले कुछ सालों से दिल्ली में दीपावली के दौरान पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था, क्योंकि उस समय प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता था। लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने संतुलित फैसला लेते हुए सीमित मात्रा में ग्रीन पटाखों को जलाने की इजाजत दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में लगभग 30% कम प्रदूषण फैलाते हैं।

दिल्ली सरकार ने यह भी साफ किया है कि ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। पटाखे सिर्फ अधिकृत दुकानों से ही खरीदे जा सकेंगे और इन्हें जलाने का समय भी तय किया गया है ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह दीपावली हमारे लिए एक संदेश लेकर आई है – त्योहार की खुशी और प्रकृति की सुरक्षा दोनों साथ चलें। हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ ‘हरित और खुशहाल दिल्ली’ के संकल्प को साकार करें।”

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक ओर जहां लोगों में खुशी है, वहीं पर्यावरण प्रेमियों ने भी इसे एक संतुलित कदम बताया है, जो त्योहार की रौनक और स्वच्छ हवा – दोनों को साथ लेकर चलता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale