जशपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

थाना प्रभारी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Jashpur Man Arrested and Sent to Jail on Judicial Remand for Raping Woman on Pretext of Marriage
Jashpur Man Arrested and Sent to Jail on Judicial Remand for Raping Woman on Pretext of Marriage

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीड़िता ने साहस दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में पीड़िता की मुलाकात अपने ही गांव के युवक अमन लकड़ा (22 वर्ष) से एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 14 सितंबर 2025 तक लगातार शादी का वादा करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया और संबंध तोड़ लिया। इससे आहत युवती ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

थाना प्रभारी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस संबंध में एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा, “ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की लव-जाल या धमकी संबंधी स्थिति में तुरंत कानून का सहारा लें और शिकायत करने में संकोच न करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale