जौनपुर: सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी जंग बहादुर राठौर ने डीएम कार्यालय के सामने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा, जिससे बड़ी घटना टल गई और उनकी जान बच गई। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
जंग बहादुर राठौर ने आरोप लगाया कि रसूलाबाद स्थित प्रेमा हॉस्पिटल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात कराया जाता है। इस कृत्य का विरोध करने पर अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कई बार थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया।
इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि राठौर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बता रहा है। उन्होंने कहा कि युवक ने अस्पताल से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं और इस पर कार्रवाई न होने के कारण ही उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के सामने सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी समाजसेवी जेपी राठौर ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें पकड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
— अमित यादव (@amitjnp76) October 13, 2025
सूचना… pic.twitter.com/ChLhXowEKu
