सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मस्ती भरा नाश्ता वीडियो, लिखा ‘अच्छा खाओ स्वस्थ रहो’

sunny-deol-shares-fun-breakfast-video-on-instagram-captions-it-eat-well-stay-healthy
sunny-deol-shares-fun-breakfast-video-on-instagram-captions-it-eat-well-stay-healthy

Sunny Deol Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्मों ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) और ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनय के साथ-साथ सनी सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा मजेदार वीडियो साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में सनी देओल को नाश्ते की टेबल के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है। उनके सामने चाय, समोसे और पकौड़े रखे हैं। सनी देओल वीडियो में कहते हैं – “ज्ञानी जी चाय पी रहे हैं।” इसके बाद वह समोसा खाते हैं, तभी कोई व्यक्ति कहता है – “चटनी के बगैर मजा नहीं आता।” इस पर सनी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं – “मैं चटनी नहीं खाता, इससे समोसे का स्वाद चला जाता है।” इसके बाद वह ‘पनीर का पकौड़ा’ खाते हुए कहते हैं – “अच्छा खाओ, स्वस्थ रहो।”

सनी देओल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया और कैप्शन में लिखा – “अच्छा खाओ, स्वस्थ रहो हा हा हा।” फैंस उनके इस देसी अंदाज और सादगी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो:

सनी देओल जल्द ही 22 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे भी दिखाई देंगे। इसके अलावा सनी देओल ‘लाहौर: 1947’ में भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘रामायण’ में वे भगवान हनुमान के रूप में नजर आने वाले हैं।

सनी देओल अपने सरल स्वभाव, देशभक्ति फिल्मों और जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनके इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी उतने ही सच्चे और देसी हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale