कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इस बार करवा चौथ का एक ऐसा अनूठा उत्सव देखने को मिला, जो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक महिला ने अपने लोको पायलट पति के लिए प्लेटफॉर्म पर ही अपना व्रत तोड़ा। लोग इस जोड़े के गहरे प्यार और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
यह पति-पत्नी कानपुर के जूही इलाके के रहने वाले हैं। महिला के पति, महेश कुमार, भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। करवा चौथ के दिन उनकी ड्यूटी थी और उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी। ऐसे में पत्नी ने फैसला किया कि वह अपने पति की ड्यूटी वाली जगह पर जाकर ही अपना व्रत खोलेंगी।
महिला एक नई दुल्हन की तरह सज-संवर कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। वहां उनके पति अविनाश चंद्र (महेश कुमार) पहले से ही मौजूद थे। महिला ने सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही पहले चांद को देखा और फिर पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोला। इस भावुक पल के दौरान महेश कुमार अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभाते दिखे। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
स्टेशन पर करवा चौथ मनाने का यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आमतौर पर पति-पत्नी एक-दूसरे से काम की वजह से समय न देने की शिकायत करते हैं, लेकिन इस जोड़े ने यह साबित कर दिया कि एक-दूसरे की जिम्मेदारी समझना और साथ देना ही सच्चे प्रेम की निशानी है। लोग महिला के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और इसे पति-पत्नी के बीच गहरे प्रेम और सम्मान का प्रतीक बता रहे हैं।
