जमुई थाने में ‘पति-पत्नी और वो’ का हाई वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन बाद प्रेमिका संग घर लौटे शख्स को देख पत्नी भड़की

राहुल की शादी 21 जून 2021 को बांका जिले की रेणु कुमारी से हुई थी और उनकी एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन शादी के एक साल बाद ही मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करने वाले राहुल की मुलाकात देवघर की गीता से जमुई रेलवे स्टेशन पर हुई।

'Pati-Patni Aur Woh' Drama in Jamui: Wife Irate as Husband Brings Lover Home After 80-Day Disappearance
'Pati-Patni Aur Woh' Drama in Jamui: Wife Irate as Husband Brings Lover Home After 80-Day Disappearance

जमुई: बिहार के जमुई जिले में शनिवार रात एक पुलिस थाने में पारिवारिक विवाद को लेकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसका कारण था पति-पत्नी और एक तीसरी महिला (‘वो’) का मामला। दरअसल, एक शादीशुदा शख्स पिछले 80 दिनों से अपनी प्रेमिका के साथ फरार था। जब वह शनिवार रात अपनी प्रेमिका के साथ अपने घर लौटा, तो उसे दोनों को साथ देखकर उसकी पहली पत्नी गुस्से से आग बबूला हो गई और दोनों को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद थाने में पुलिस के सामने लगभग तीन घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा।

दरअसल, राहुल की शादी 21 जून 2021 को बांका जिले की रेणु कुमारी से हुई थी और उनकी एक तीन साल की बेटी भी है। लेकिन शादी के एक साल बाद ही मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करने वाले राहुल की मुलाकात देवघर की गीता से जमुई रेलवे स्टेशन पर हुई। गीता ने राहुल को बताया था कि उसका पति रवि उसे शराब के नशे में पीटता है, जिसके कारण वह ससुराल छोड़कर भाग आई है। राहुल ने उसकी मदद की और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

राहुल और गीता पिछले 3 साल से रिश्ते में थे। एक दिन दोनों घर छोड़कर भाग गए और शादी कर ली। पिछले 80 दिनों से दोनों दार्जिलिंग और जम्मू-कश्मीर जैसी जगहों पर घूम रहे थे। जब राहुल 80 दिनों बाद अपनी प्रेमिका से पत्नी बनी गीता के साथ घर पहुंचा, तो पहली पत्नी रेणु कुमारी का गुस्सा फूट पड़ा। रेणु, गीता को पकड़कर सीधे थाने ले गई, जहाँ जमकर हंगामा हुआ।

पूछताछ में गीता का दावा है कि उसे नहीं पता था कि राहुल शादीशुदा है और यह बात पता चलने पर उसने वापस जाने की बात भी कही थी। वहीं, राहुल की पहली पत्नी रेणु का आरोप है कि गीता ने उसके पति को अपने वश में कर लिया और उससे 20 लाख रुपये भी मांगे थे। बरहट थाने की पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामले की पूरी जांच की जाएगी और फिर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale