UP News: कुशीनगर में जमीन विवाद से आहत बुजुर्ग मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, दूसरे दिन भी न्याय के लिए कर रहा गुहार

इसी घटना से आहत होकर हरेंद्र राय ने शनिवार रात गांव में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़कर न्याय की मांग शुरू कर दी। रात से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और लगातार बुजुर्ग को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Kushinagar Land Dispute: Elderly Man Stays on Mobile Tower for Second Day Demanding Justice
Kushinagar Land Dispute: Elderly Man Stays on Mobile Tower for Second Day Demanding Justice

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जमीन विवाद में न्याय न मिलने से आहत एक बुजुर्ग ने प्रशासन के खिलाफ अनोखा विरोध शुरू कर दिया है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुवा तकिया गांव निवासी यह बुजुर्ग व्यक्ति पिछले दो दिनों से मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है। बुजुर्ग का आरोप है कि उसने 6 बार मुख्यमंत्री दरबार में भी अर्जी लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और हर बार केवल आश्वासन ही मिला। वहीं, जब बुजुर्ग ने मामले की शिकायत अधिकारी से की तो उसे बदसलूकी कर भगा दिया गया। इस घटना ने सरकार और सिस्टम के दावों पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, हरेंद्र राय नामक यह व्यक्ति लगातार दूसरे दिन भी गांव में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि वह कई महीनों से अपनी पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरेंद्र राय का कहना है कि जब वह अपनी समस्या लेकर एसडीएम तमकुही राज के पास पहुंचा, तो अधिकारी ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे डांट-फटकारकर भगा दिया।

इसी घटना से आहत होकर हरेंद्र राय ने शनिवार रात गांव में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़कर न्याय की मांग शुरू कर दी। रात से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और लगातार बुजुर्ग को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक, हरेंद्र राय तब तक नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं, जब तक कि उनकी जमीन का विवाद सुलझ नहीं जाता और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और भीड़ जुटने के कारण पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हरेंद्र राय का यह कदम प्रशासनिक उदासीनता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale