शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर हमले पर भाजपा और उनके सहयोगी दल राजनीति कर रहे हैं, जबकि जरूरत स्पष्ट नीति और सख्त कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा:
“27 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद कर दिए गए, 4PM चैनल को बंद कर दिया गया — क्या यही बदला है? इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। अब आपने सिर्फ सैनिकों पर जिम्मेदारी छोड़ दी है। बदला लेना है तो 24 घंटे के भीतर लेना चाहिए था।”
संजय राऊत ने आगे कहा कि अगर अमित शाह की जगह उनका कोई नेता होता तो अब तक इस्तीफा मांग लिया गया होता। उन्होंने संसद का विशेष अधिवेशन बुलाने और गृह मंत्रालय के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
राऊत ने यह भी कहा कि:
“अगर हम कुछ बोलें तो देशद्रोही ठहरा दिया जाता है। लेकिन इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं ने ठोस फैसले लिए थे, हम उनकी तरह की इच्छाशक्ति चाहते हैं।”
संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया, कहा कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में नहीं आए और बिहार का कार्यक्रम तक रद्द नहीं किया।
