दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों (कैप्सूल) की बिक्री करने वाले पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि संगठित होकर नशे का यह व्यापार करने वाले इन आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के पास से लगभग 10 हज़ार नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त की गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देश पर, प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत दुर्ग कोतवाली पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्ग जिला अस्पताल मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ (कैप्सूल) रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने घेराबंदी करके तीनों व्यक्तियों को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों ने अपना नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप बताया। उनके पास से 160 पत्ते ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ 2 स्मार्टफोन जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों की निशानदेही पर, पुलिस ने दो अन्य आरोपी—आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी—को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़कर पूछताछ की। उनके कब्जे से 250 पत्ता नशीली कैप्सूल और 2 स्मार्टफोन जब्त किए गए।
"ऑपरेशन विश्वास" के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
— Durg Police (@PoliceDurg) October 8, 2025
•प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) की ब्रिकी करने वाले पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
•संगठित होकर करते थे नशे का व्यापार।
•उत्तरप्रदेश से जुड़े है तार।
•आरोपियों से लगभग 10 हज़ार नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की गई… pic.twitter.com/kRWIL1pyI7
इस प्रकार, इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल पाँच आरोपियों से 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्टफोन जब्त किए हैं। आरोपियों पर धारा 21 (सी), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर और उदय शंकर झा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
