Bareilly Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बरेली जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ (एनकाउंटर) में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इफ्तेखार मारा गया है। पुलिस के अनुसार, यह बदमाश शैतान उर्फ इफ्तखार सोल्जर के नाम से भी जाना जाता था, और वह कासगंज का रहने वाला था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा के पास हुई, जिसमें राहुल नाम का एक सिपाही घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और 28 हजार रुपये बरामद किए हैं।
डकैत इफ्तेखार पर सात जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यह कुख्यात अपराधी 2012 में बाराबंकी में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके अलावा, वह 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या और डकैती के मामले में भी लंबे समय से वांछित चल रहा था।
इससे पहले भी, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत सहारनपुर में एक पुलिस मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान मारा गया था। देहरादून-अंबाला हाईवे पर हुई उस मुठभेड़ में भी पुलिस ने लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को घेरा था, जिसके बाद हुई गोलीबारी में बदमाश मारा गया था। पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों के खिलाफ उसकी सख्त नीति को दर्शाती है।
