केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘वीविंग इंडिया टूगेदर’ संगोष्ठी में पूर्वोत्तर के कारीगरों और बुनकरों से किया संवाद

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुनाई परंपराओं को बढ़ावा देने, कारीगरों को प्रशिक्षित करने और सामुदायिक शिल्प (Handicrafts India) के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के प्रयासों की भी सराहना की।

Northeast Artisans and Weavers Interact with Union Minister Shivraj Singh Chouhan at Seminar
Northeast Artisans and Weavers Interact with Union Minister Shivraj Singh Chouhan at Seminar

नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित एनएएससी कॉम्प्लेक्स के सी. सुब्रमण्यम सभागार में आयोजित ‘वीविंग इंडिया टूगेदर’ राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्वोत्तर के बुनकरों और कारीगरों (Weavers & Artisans India) के समृद्ध शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुनाई परंपराओं को बढ़ावा देने, कारीगरों को प्रशिक्षित करने और सामुदायिक शिल्प (Handicrafts India) के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के प्रयासों की भी सराहना की।

इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR India) के महानिदेशक और डेयर सचिव डॉ. मांगी लाल जाट तथा उपमहानिदेशक कृषि विस्तार डॉ. राजबीर सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने कारीगरों को अपने अनुभव, चुनौतियाँ और आकांक्षाएँ साझा करने का मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम ने नीति निर्माताओं और अधिकारियों को परंपरागत शिल्प कौशल (Traditional Craft Skills India) और आधुनिक बाजारों के बीच तालमेल बनाने पर विचार-विमर्श करने का अवसर दिया। इस संगोष्ठी ने ग्रामीण कारीगरों के समावेशी विकास (Inclusive Development India) के माध्यम से वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local India) और आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India) के दृष्टिकोण को और भी मजबूती दी।

संगोष्ठी के माध्यम से कारीगरों को अपने हुनर और आर्थिक संभावनाओं को बढ़ावा देने का अवसर मिला, साथ ही यह पहल भारतीय ग्रामीण विकास (Rural Development India) और हस्तशिल्प उद्योग (Handicraft Industry India) को नई दिशा देने में सहायक साबित होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale