जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत के राजदूत विनय कुमार और रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेन्को के बीच सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में दक्षिण एशिया में सुरक्षा हालात, विशेष रूप से भारत-पाक तनाव, और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई पर चर्चा की गई।
रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा:
“रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हर संभव डिफेंस सप्लाई और रणनीतिक सहयोग प्रदान करेगा।”
रूस की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान लगातार परमाणु हमले की धमकियों और झूठी सूचनाओं के जरिए स्थिति को और भड़काने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए राजनयिक और रणनीतिक रूप से पाकिस्तान को घेर रहा है।
🇷🇺🇮🇳 On April 28, Deputy FM Andrey #Rudenko met with India’s Ambassador @vkumar1969
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) April 28, 2025
Russia’s readiness to counter the global terrorist threat together with India was reaffirmedhttps://t.co/zyArDAbOnz#RussiaIndia pic.twitter.com/gUd8Az7Mmu
