ICC Player of the Month Awards: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सितंबर 2025 के लिए “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। पुरुष कैटेगरी में भारत के दो प्रमुख खिलाड़ी, विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा और अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उनके साथ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी नॉमिनेशन की रेस में शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग में भारत की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जगह बनाई है।
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहा। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को प्रभावित किया और कुल सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 314 रन बनाए, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक रहा, जो उनकी आक्रामक शैली का स्पष्ट संकेत देता है। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में उनका प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला। इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए 931 की रेटिंग हासिल की है, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक की सबसे उच्च रेटिंग है।
नॉमिनेशन सूची में कुलदीप यादव का नाम शामिल होना भी उनके शानदार प्रदर्शन की गवाही है। उन्होंने एशिया कप में 17 विकेट लेकर विपक्षी टीमों को खासा परेशान किया और उनका इकॉनमी रेट मात्र 6.27 रहा। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ उन्होंने केवल सात रन देकर चार विकेट लिए, जबकि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। तीसरे नॉमिनेशन में शामिल जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने भी सितंबर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 497 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 55.22 और स्ट्राइक रेट 165.66 रहा।
Two India standouts in red-hot form and Zimbabwe’s batting sensation are your ICC Men’s Player of the Month nominees 💫
— ICC (@ICC) October 7, 2025
More ⬇️
https://t.co/KwgLOfUdxn
महिला वर्ग में भारत की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस खिताब के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने सितंबर में चार वनडे मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 77 और स्ट्राइक रेट 135.68 रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 58, 117 और 125 रन की प्रभावशाली पारियां खेलीं। महिला वर्ग में मंधाना को पाकिस्तान की सिदरा अमीन और दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स से टक्कर मिल रही है। आईसीसी जल्द ही इस महीने के विजेता की घोषणा करेगा।
A troika of batting sensations at #CWC25 compete for the monthly honours in September 🙌
— ICC (@ICC) October 7, 2025
More ⬇️https://t.co/xTHmuynOM9
