UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एकदम करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। 8 अक्टूबर यानी बुधवार को पश्चिमी यूपी में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। कुछ जिलों में काले बादल जरूर दिखाई देंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोंडा और बलरामपुर में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी संभव है, जबकि बाकी प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग ने किसी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
लखनऊ में मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। आसमान में छिटपुट बादल दिख सकते हैं। बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
अब महसूस होगी हल्की ठंडक
अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। 9 और 10 अक्टूबर को पूर्वी व पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि 11 से 13 अक्टूबर तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है। उमस भरी गर्मी अब धीरे-धीरे कम हो रही है और रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि अब मानसून लगभग विदा ले चुका है।
