लाहौर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भड़काऊ बयान दिया है। मरियम ने कहा:
“अल्लाह के फज़ल से पाकिस्तान के पास एटम बम है। कोई हम पर हमला नहीं कर सकता। दुश्मन को हमला करने से पहले दस बार सोचना पड़ेगा।”
मरियम नवाज के इस बयान को भारत के खिलाफ गीदड़ भभकी माना जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना इतनी सक्षम है कि किसी भी हमले का मुँहतोड़ जवाब दे सकती है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच माहौल तनावपूर्ण है।
