वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने ही पति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, फरोग-ए-उर्दू मदरसा में भाषा शिक्षक के रूप में काम करने वाले दानिश रजा की उनकी पत्नी रुबीना ने सोते वक्त हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम की स्थिति है।
पुलिस के अनुसार, दानिश और रुबीना के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने पहले रॉड से पति के सिर पर वार किया और फिर धारदार चाकू से गला व चेहरे पर कई वार किए। मौके पर ही दानिश की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पति दानिश अक्सर अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। इन झगड़ों से तंग आकर रुबीना ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दानिश की बहन अंदलीब जहरा ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी रुबीना को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, ताकि हत्या की वजह और भी स्पष्ट हो सके।
