Mohammad Yousuf: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 के फाइनल में ट्रॉफी देने आए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी की जमकर तारीफ की, साथ ही टीम इंडिया और भारत को लेकर तीखी आलोचना की।
युसूफ ने कहा कि नकवी का ट्रॉफी लेने का कदम बिल्कुल सही था और भारत को उस समय ट्रॉफी ले लेनी चाहिए थी। उनका कहना था कि भारतीय टीम ने खेल की गरिमा को नहीं समझा और मैदान पर फिल्मी अंदाज में पेश आई। युसूफ ने कहा, “मैदान पर आप फिल्में बनाने में व्यस्त थे। क्रिकेट है, फिल्मों में रीटेक होते हैं, लेकिन मैदान पर हीरो बनना अलग बात है।”
यह पहली बार नहीं है जब युसूफ ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया हो। एशिया कप 2025 के शुरुआती मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इंकार किया था। उस समय युसूफ ने टीम इंडिया पर “फिल्मी दुनिया में जीने” का आरोप लगाया और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपशब्द कहकर “सुअर” तक बुला डाला था।
युसूफ के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया है और क्रिकेट प्रेमियों में बहस छेड़ दी है कि क्या खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए।
