Google Chrome को मिलेगी कड़ी टक्कर! Perplexity ने अपना AI-पावर्ड ‘Comet Browser’ किया सबके लिए मुफ्त

कॉमेट ब्राउजर में AI-साइडबार असिस्टेंट जैसे एडवांस टूल्स हैं, जो आर्टिकल्स का सारांश, ईमेल ड्राफ्ट और मल्टी-स्टेप टास्क पूरे कर सकते हैं। यह क्रोमियम बेस्ड होने के कारण क्रोम एक्सटेंशन और बुकमार्क्स को भी सपोर्ट करता है।

Perplexity Makes AI-Powered 'Comet Browser' Free
Perplexity Makes AI-Powered 'Comet Browser' Free

पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) ने अपने AI-आधारित कॉमेट ब्राउजर (Comet Browser) को अब पूरी तरह से मुफ्त कर दिया है। पहले यह केवल पेड सब्सक्राइबर्स (Pro और Max) के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। पर्प्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की और लिखा कि “कॉमेट अब सभी के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।” गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर्स को चुनौती देते हुए, कॉमेट सिर्फ वेबसाइट दिखाने तक सीमित नहीं है बल्कि कंटेंट का सारांश बनाने, टास्क ऑटोमेट करने और रिसर्च आसान बनाने में मदद करता है।

कॉमेट ब्राउजर में AI-साइडबार असिस्टेंट जैसे एडवांस टूल्स हैं, जो आर्टिकल्स का सारांश, ईमेल ड्राफ्ट और मल्टी-स्टेप टास्क पूरे कर सकते हैं। यह क्रोमियम बेस्ड होने के कारण क्रोम एक्सटेंशन और बुकमार्क्स को भी सपोर्ट करता है। वर्कस्पेस फीचर टैब्स और प्रोजेक्ट्स को व्यवस्थित करता है, जिससे मल्टीटास्किंग आसान होती है। यूजर्स की ब्राउजिंग हैबिट्स के आधार पर यह पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन भी देता है।

हालांकि कॉमेट अब फ्री है, प्रीमियम Max यूजर्स को खास फीचर Background Assistant मिलेगा, जो बैकग्राउंड में काम करते हुए जरूरी जानकारी, सारांश और सुझाव देता है। यह फैक्ट-चेकिंग, मल्टीमीडिया सपोर्ट और कंटेंट जनरेशन के लिए भी बेहद उपयोगी है।

कॉमेट ब्राउजर का इस्तेमाल करने के लिए पहले पर्प्लेक्सिटी अकाउंट बनाना होगा और आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद AI साइडबार को सक्रिय कर आर्टिकल सारांश, ईमेल ड्राफ्टिंग और टास्क ऑटोमेशन जैसी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। यह कदम AI टूल्स को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ गूगल क्रोम जैसे दिग्गज ब्राउजर्स के सामने एक मजबूत विकल्प पेश करता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale