नई दिल्ली: इस साल दिल्ली की भव्य लव कुश रामलीला में दर्शकों को खास तोहफा मिलने वाला है। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल दशहरे पर लाल किला मैदान में मौजूद रहेंगे और राम का किरदार निभाते हुए रावण के पुतले का प्रतीकात्मक दहन करेंगे। बॉबी ने खुद वीडियो जारी कर इस वार्षिक परंपरा का हिस्सा बनने पर खुशी जताई और कहा – “दिल्ली की रामलीला में इस बार मैं आ रहा हूं… तो मिलते हैं दशहरे पर।” उनकी मौजूदगी से इस बार उत्सव और भी भव्य होने की उम्मीद है।
समिति अध्यक्ष अर्जुन कुमार का कहना है कि बॉबी की भागीदारी से दशहरा यादगार बनेगा और उत्सव में स्टार पावर का तड़का लगेगा। लाल किले की रामलीला देश की सबसे लोकप्रिय और ऐतिहासिक रामलीलाओं में गिनी जाती है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं।
वहीं, इस बार एक और चर्चा का केंद्र बनीं पूनम पांडे, जिन्हें मंदोदरी की भूमिका दी गई है। उनके चयन पर विहिप और भाजपा समेत कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। हालांकि आयोजकों ने साफ कर दिया है कि पूनम पांडे का किरदार नहीं बदला जाएगा। पूनम इस रामलीला में एक्टर आर्य बब्बर के साथ मंच साझा करेंगी।
