दुबई: एशिया कप 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहली बार दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हुईं और भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का 41 साल में 9वां एशिया कप खिताब है।
पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान के अर्धशतक और फखर जमान की पारी से अच्छी शुरुआत की। लेकिन कुलदीप यादव (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया और पाकिस्तान मात्र 136 रन पर सिमट गया।
भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 4 ओवर में 3 विकेट मात्र 20 रन पर गिर गए। इसके बाद तिलक वर्मा (69 रन) और शिवम दुबे (33 रन) ने शानदार साझेदारी निभाई। संजू सैमसन ने भी अहम 24 रन बनाए। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर भारत को चैंपियन बनाया। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद को 1-1 सफलता मिली।
भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे चमकदार रहे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए फरहान (57 रन) और फखर जमान (46 रन) ही कड़ा संघर्ष कर सके। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर अपनी बादशाहत साबित की।
Undefeated ✅
— BCCI (@BCCI) September 29, 2025
Dominating ✅
Victorious ✅#TeamIndia's #AsiaCup2025 campaign was pure mastery 🏆 😎 pic.twitter.com/kkM1jM7gtD
