पहलगाम आतंकी हमला: ऑनलाइन खरीदे गए चार्जर से पकड़े गए आतंकवादियों के मददगार

पुलिस ने चार्जरों के सीरियल नंबर और ई-कॉमर्स रिकॉर्ड की मदद से विक्रेता और खरीदार तक पहुँच बनाई। जांच में यह सामने आया कि मुसैब अहमद ने चार्जर बेचा और मोहम्मद यूसुफ कटारी ने 14,500 रुपये में खरीदा।

Pahalgam Terror Attack: Police Arrest Terrorist Facilitators After Tracing an Online Purchase
Pahalgam Terror Attack: Police Arrest Terrorist Facilitators After Tracing an Online Purchase

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। जांच में पता चला है कि आतंकियों ने अपने आकाओं और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) से संपर्क करने के लिए ऑनलाइन मोबाइल फोन के चार्जर खरीदे थे। जंगलों से बरामद 3 चार्जरों में से एक वीवो T2X 5G फोन का था, जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था।

पुलिस ने चार्जरों के सीरियल नंबर और ई-कॉमर्स रिकॉर्ड की मदद से विक्रेता और खरीदार तक पहुँच बनाई। जांच में यह सामने आया कि मुसैब अहमद ने चार्जर बेचा और मोहम्मद यूसुफ कटारी ने 14,500 रुपये में खरीदा। पूछताछ में यूसुफ ने कबूल किया कि उसने मारे गए आतंकियों अफगान भाई, सुलेमान शाह और जिब्रान को दाचीगाम जंगलों में रसद और आवाजाही में मदद की थी। यूसुफ 15 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

Pahalgam Terror Attack: Police Arrest Terrorist Facilitators After Tracing an Online Purchase

इस हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया गया। इसके अलावा ‘ऑपरेशन महादेव’ में भी आतंकियों को मार गिराया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale