कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी के एक दिन पहले वीडियो: फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ताश खेलते हुए बोले “सबको हरा दूंगा”

"Sabko Hara Dunga": Kanpur Martyr Shubham Dwivedi's Last Words in Video Playing Cards with Loved Ones
"Sabko Hara Dunga": Kanpur Martyr Shubham Dwivedi's Last Words in Video Playing Cards with Loved Ones

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के जवान शुभम द्विवेदी का एक मार्मिक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर आंख नम हो गई है। यह वीडियो उनकी पत्नी ने हमले से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो में शुभम होटल के कमरे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं। हंसते हुए शुभम कहते हैं, “सबको हरा दूंगा”, और पूरे कमरे में ठहाके गूंजते हैं।

इस वीडियो में शुभम का चिरपरिचित मुस्कुराता चेहरा और उनके जिंदादिल अंदाज को देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। यह वीडियो शहीद की अंतिम यादों में से एक बन गया है, जो उनके परिवार और देशवासियों के दिलों को गहरे तक छू रहा है।

शुभम द्विवेदी देश की सेवा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले का शिकार हुए थे। उनकी शहादत ने पूरे कानपुर और देश को गर्व के साथ-साथ गहरे शोक में डुबो दिया है। परिवार में मातम पसरा है, लेकिन साथ ही बेटे की वीरता पर गर्व भी है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं। शुभम की मुस्कान और जज्बा, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की मिसाल बन गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale