संयुक्त राष्ट्र: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। भारतीय राजनयिक योजना पटेल ने UN में भारत का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कबूलनामे का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों को प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने की बात स्वीकार की थी।
भारत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का दुरुपयोग दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए चुना है। योजना पटेल ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादियों का समर्थन करने का इतिहास जगजाहिर है और इस ‘खुले कबूलनामे’ से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने पाकिस्तान को ‘आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला एक दुष्ट राष्ट्र’ करार दिया।
गौरतलब है कि ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में आतंकवादी संगठनों को समर्थन और धन देने की बात कही थी, जिसे भारत ने UN में पाकिस्तान के खिलाफ एक मजबूत सबूत के तौर पर पेश किया।
#IndiaAtUN
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) April 28, 2025
Amb. DPR @PatelYojna delivered India’s statement at the launch of the Victims of Terrorism Association Network. (1/2) @MEAIndia @UN pic.twitter.com/1fd7arhjXy
