बिहार में नवरात्रि के मौके पर नीतीश कुमार ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया बड़ा तोहफा

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत विकास मित्र अब टैबलेट खरीदकर अपने कामकाज को और प्रभावी बना सकेंगे।

Bihar CM Nitish Kumar Gives 'Big Gift' to Vikas Mitras and Shiksha Sevaks During Navratri
Bihar CM Nitish Kumar Gives 'Big Gift' to Vikas Mitras and Shiksha Sevaks During Navratri

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को नवरात्रि का विशेष तोहफा दिया है। उन्होंने विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25,000 रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत विकास मित्र अब टैबलेट खरीदकर अपने कामकाज को और प्रभावी बना सकेंगे। इसके अलावा विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रतिमाह और स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये किया गया है। इससे क्षेत्र भ्रमण और दस्तावेज़ संधारण में सुविधा होगी।

महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों की शिक्षा और अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत महिलाओं को साक्षर बनाने में योगदान देने वाले शिक्षा सेवकों को भी डिजिटल गतिविधियों के लिए स्मार्टफोन खरीदने हेतु 10,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही शिक्षण सामग्री मद में भुगतान राशि को 3,405 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति केंद्र प्रतिवर्ष किया गया है।

नीतीश कुमार का यह निर्णय विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के मनोबल को बढ़ाएगा और उन्हें अपने कार्यों को और उत्साह एवं लगन के साथ संपन्न करने में मदद करेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale