पटना: बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार को महुआ में आयोजित सभा में, जब तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे, तो मंच के नीचे मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
इस घटना पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ गाली-गलौज करना “लोकतंत्र का घोर अपमान” है। उन्होंने आरजेडी की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता इस “गंदी राजनीति” का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।
तेजस्वी यादव के मंच से, उनकी मौजूदगी में एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताश्री को गाली दी गई। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 20, 2025
👉 क्या यही है विपक्ष की राजनीति?
👉 क्या माँ-बहनों को गाली देना ही उनका संस्कार और हथियार बन गया… pic.twitter.com/HJsScOURUe
आरजेडी ने आरोपों को बताया साजिश
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मामले पर सफाई दी है। आरजेडी नेता मुकेश रौशन ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो वीडियो साझा कर रही है, उसमें ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के भाषण में किसी ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा। रौशन ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर आरजेडी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यह नया विवाद सामने आया है।
गालीबाज आरजेडी – तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 20, 2025
तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे।
राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है-… pic.twitter.com/7SFecPMjbx
