महुआ में तेजस्‍वी यादव की सभा में पीएम मोदी को गालियां देने पर BJP ने जताई आपत्ति

आरजेडी नेता मुकेश रौशन ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो वीडियो साझा कर रही है, उसमें ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

BJP Objects to Abuses Hurled at PM Modi During Tejashwi Yadav's Rally in Mahua
BJP Objects to Abuses Hurled at PM Modi During Tejashwi Yadav's Rally in Mahua

पटना: बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार को महुआ में आयोजित सभा में, जब तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे, तो मंच के नीचे मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

इस घटना पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ गाली-गलौज करना “लोकतंत्र का घोर अपमान” है। उन्होंने आरजेडी की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता इस “गंदी राजनीति” का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।

आरजेडी ने आरोपों को बताया साजिश

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मामले पर सफाई दी है। आरजेडी नेता मुकेश रौशन ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो वीडियो साझा कर रही है, उसमें ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के भाषण में किसी ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहा। रौशन ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर आरजेडी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यह नया विवाद सामने आया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale