भोपाल: टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों के मोबाइल फोन से अब तक 20 से ज्यादा ऐसे वीडियो बरामद हुए हैं, जिनमें कॉलेज की छात्राएं आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कमरे में छुपाकर रखे गए कैमरों से इन वीडियो को बनाते थे और फिर आपस में शेयर करते थे। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से फरहान, साहिल, साज और अली को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे ज्यादा वीडियो फरहान के मोबाइल से मिले हैं। अब तक 4 पीड़ित छात्राओं ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है।
